नहाय खाय के साथ ही महापर्व छठ की शुरुवात, वृतियों ने ग्रहण किया कद्दू भात का प्रसाद

धनबाद. लोक आस्था के महापर्व छठ का नहाय खाय के साथ ही शुरुआत हो गई है. छठ व्रती अपने अपने घरों में विधि विधान के साथ कद्दू भात बनाकर ग्रहण किया औऱ आज से व्रत की शुरुआत कर दी है.

जिले के सरायढेला स्थित सीसीडब्ल्यू कॉलोनी में अन्य महिलाएं भी छठ व्रतियों के सहयोग करने में भी जुटीरही. कई छठ व्रती एक साथ मिलकर व्रत को कर रही है. नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत कर छठ व्रतियों ने बताया कि सुबह उठकर स्नान के बाद घर की साफ सफाई की गई. उसके बाद कद्दू भात एवं अन्य सामग्री बनाई गई.

खाद्य सामग्री बनने के बाद भगवान सूर्य देव को प्रसाद अर्पण किया इसके बाद प्रसाद को ग्रहण कर सभी लोगों को भी ग्रहण कराया गया.