कोरोना के सात मरीजों के मिलने के बाद क्षेत्र 72 घण्टे सील, दूध सब्जी लेने निकले लोगों को पुलिस ने भगाया

रांची. हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना पॉजिटीव सात मरीजों के मिलने के बाद गुरुवार को प्रशासन ने अगले 72 घंटों तक के लिए इस क्षेत्र को सील कर दिया है. गुरुवार को इसका दूसरा दिन है. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6 एक ही परिवार के सदस्य हैं.

क्षेत्र सील होने के बाद अब क्षेत्र में रहने वाले लोग ना बाहर निकल सकते हैं और ना ही कोई बाहर से हिंदपीढ़ी में प्रवेश कर सकता है. डीसी और एसएसपी ने साफ कहा है कि सभी लोग अपने घर में रहे. हिंदपीढ़ी में जरूरी सेवाएं प्रशासन मुहैया कराएगा. किसी भी सूरत में लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं मिलेगी.

डीसी ने सभी लोगों से मास्क लगाकर ही रहने की अपील की है ताकि एक दूसरे से संक्रमण ना फैले. बच्चों को भी बाहर जाने से रोक दिया गया है. पूरा मोहल्ला वीरान है. दूध-सब्जी के लिए भी जो लोग निकलना चाह रहे थे, उन्हें भी डांट फटकार कर वापस घर भेज दिया गया है.

Web Title : AFTER SEVEN CORONA PATIENTS WERE FOUND, THE AREA WAS 72 HOURS SEALED, MILK VEGETABLE PEOPLE WERE DRIVEN AWAY BY THE POLICE

Post Tags: