हिंदपीढ़ी क्षेत्र सील, 56 हजार लोग घर में बंद, 55 दारोगा, 5 इंस्पेक्टर, 4 डीएसपी और 200 जवान की निगरानी

रांची. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना पॉजिटीव दो मरीज मिलने के बाद करीब 56 हजार लोग अपने घरों में बंद है. जरूरत होन पर प्रशासन होम डिलीवरी करा लोगों के घरों तक सामान पहुंचवा रही है. क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. होम डिलीवरी के लिए 24 वॉलेंटियर्स की मदद ली जा रही है.

हिंदपीढ़ी सील करने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर 55 दारोगा, 5 इंस्पेक्टर और 4 डीएसपी के अलावा 200 जवान नजर रख रहे हैं. तीन ड्रोन से पूरे हिंदपीढ़ी की निगरानी हो रही है. एसएसपी अनीश गुप्ता खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस की कड़ाई का असर भी दिखा. कोई घर से नहीं निकला और न कोई बाहरी मुहल्ले में आया.  

Web Title : HINDGENERATION AREA SEAL, 56 THOUSAND PEOPLE LOCKED IN HOUSE, 55 OFFICERS, 5 INSPECTORS, 4 DSP AND 200 JAWANS MONITORED

Post Tags: