लॉक डाउन पर कोई फैसला लेना जल्दबाजी, समय आने पर लेंगे निर्णय- हेमंत सोरेन

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त करने के बारे में कोई फैसला लेना जल्दबाजी होंगी सही समय पर राज्य सरकार इस पर निर्णय लेगी. हर विषय पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने आठ अप्रैल को दिन के तीन बजे प्रोजेक्ट भवन में रांची के प्रतिष्ठित चिकित्सकों और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी है. इसमें वह कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक सुझाव के अलावा आपात स्थिति से निबटने पर राय लेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में अन्य राज्यों की तुलना में लेट से कोरोना के मरीज मिले हैं. झारखंड से 12-14 लाख लोग कमाने बाहर जाते हैं. उनमें लगभग दो लाख ही लौटे हैं. अभी समस्या खत्म नहीं हुई है. इसके तह तक जाना बाकी है. इसलिए सही समय आने पर सरकार इसके बारे में निर्णय लेगी.


Web Title : IT IS TOO EARLY TO TAKE A DECISION ON THE LOCK DOWN, TAKE THE DECISION ON TIME TO COME HEMANT SOREN

Post Tags: