बीएयू का वेटनरी कॉलेज बंद हॉस्टल से निकले गए सारे छात्र

रांची : बीएयू के कुलपति बनने के बाद से ही प्रो. परविंदर कौशल को लेकर उठा विवाद बुधवार को तेज हो गया. एक ओर हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका में उन्हें नोटिस दे दिया गया. आरोप है कि उन्होंने गलत बायोडाटा से यह पद हासिल किया है. वहीँ दूसरी ओर कृषि विज्ञान केंद्रों में नियुक्ति की शर्तें बदलने पर विवाद इतना बढ़ा कि यहां के वेटनरी कॉलेज को बंद कर छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया. बुधवार दोपहर में डीन डॉ एके श्रीवास्तव ने दो घंटे में हॉस्टल खाली कराने का आदेश दिया और जैप के जवान तैनात कर दिए गए. साथ ही छात्रों को घर भेजने के लिए बसें भी बुला ली गई. मगर छात्र अपना सामान लेकर सीधे मोरहाबादी मैदान पहुंचे. और फिर चांसलर से मिलने के लिए राजभवन से संपर्क किया. पर उन्हें न तो राज्यपाल से ही मिलने दिया गया और ना ही राजभवन पर धरने की इजाजत ही मिली. वहीँ कई छात्र रात में कांके पुल पर ही बैठे रहे तो कुछ गुरुवार को दुबारा राज्यपाल से मिलने की कोशिश करेंगे क्यूंकि राज्यपाल ही बीएयू की पदेन चांसलर हैं. बता दे की वेटनरी कॉलेज में ही राज्य में पहली बार खुले डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज और फिशरीज कॉलेज के पहले बैच के छात्रों को भी हॉस्टल खाली करना पड़ा है. अभी आठ दिन ही क्लास चलीं है पर उन्हें भी हॉस्टल छोड़ना पड़ा. कुलपति ने कहा कि छात्रों को उकसाकर हंगामा कराया जा रहा था. इसलिए पढ़ाई बंद कर हॉस्टल खाली कराए गए हैं. वहीँ महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण भी यहां आईं.. . जहाँ एक छात्रा की ओर से कुलपति पर दुर्व्यवहार की रिपोर्ट भी लिखवाई गई है. बता दे की वो इस मामले की जांच करने आई थीं.


Web Title : VETERINARY COLLEGE OF BAU IS CLOSED,STUDENTS ARE THROWN OUT OF THE HOSTEL

Post Tags:

Ranchi BAU