अब जापान में धूम मचाने तैयार हैं कंगना रनौत, इस दिन रिलीज होगी मणिकर्णिका

नई दिल्ली: ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ´मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी  ´ तीन जनवरी, 2020 को जापान में रिलीज हो रही है. कंगना और राधा कृष्णा जगरलामुदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है. जापान में इस फिल्म को जी स्टूडियोज इंटरनेशनल रिलीज करेगी.

जापान में फिल्म की रिलीज पर जी स्टूडियोज इंटरनेशनल की प्रधान विभा चोपड़ा ने कहा, रानी लक्ष्मीबाई की यह कहानी सही मायनों में उनकी वीरता, शक्ति और बलिदान को दर्शाती है. विश्व स्तर पर दर्शकों के साथ उनकी इस गाथा को याद करते हुए ´मणिकर्णिका´ जापान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म में अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेन्जोंगप्पा और अंकिता लोखंडे भी है.


Web Title : NOW, IN JAPAN, KANGANA RANAUT WILL RELEASE ON THIS DAY MANIKARKA

Post Tags: