कोलकाता में भोजपुरी सिने अवार्ड्स का आयोजन, भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स करेंगे शिरकत

5 मई यानि आज कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2018 का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स शिरकत भी कर रहे हैं और परफॉर्म भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह ´सिने भोजपुरी अवार्ड´ पहली बार कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है.

भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2018 में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, खेसारीलाल यादव, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी से लेकर भोजपुरी के तमाम कलाकारों का जलवा इस शो में देखने को मिलेगा.

भोजपुरी फैंस के बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का जबरदस्त क्रेज है और आम्रपाली दुबे ने अपनी भोजपुरी फिल्मों की पारी निरहुआ के साथ ही शुरू की थी. दर्शकों को उम्मीद है कि इस अवॉर्ड शो में भी दोनों की जोड़ी फिल्मों की तरह ही घमाल मचाएगी.

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजक अरुण ओझा, वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे हैं. इस कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह बिरप्पन के अनुसार यह पहला मौका होगा जब किसी अवॉर्ड फंक्शन में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी.




Web Title : SHIRAKAT THE BHOJPURI CINE AWARDS IN KOLKATA, THE LEGENDARY STARS OF BHOJPURI INDUSTRY.