पेट में कीड़े को चुटकियों में करे दूर

बच्चे घर से ज्यादा बहार का स्ट्रीट फ़ूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं. बच्चें इतना अधिक बहार के खाने का सेवन करते हैं जिसकी वजह से उनके पेट में गड़बड़ी हमेशा बनी रहती हैं. कई बार पेट में कीड़े तक पड़ जाते हैं जिसकी वजह से उनका मन कई नहीं लगता ओर लूज़मोशन, उल्टी होने लगती हैं. इसकी वजह से वे कई बार डॉक्टर के इलाज से दवाई का भी सेवन करते हैं लेकिन वे भी असरदार नहीं होती हैं. इसलिए आपके भी पेट में कीड़े हो रहे हैं तो कुछ घरेलू उपचार करे.
*करेला और एलोवेरा के जूस को गर्म पानी के साथ पीने से पेट के कीड़े मर जाते है. साथ ही आंत की दीवार को भी मजबूती मिलती है.
*अजवायन में थाइमोल तत्व पाया जाता है. जो कीड़ो को नष्ट कर देता है.
*गाजर और टमाटर के इस्तेमाल से पेट के कीड़े खत्म होते हैं. साथ ही पेट में कीड़े को बढ़ने से भी रोकता है.
*कद्दू आंत में सटे कीड़े को बाहर निकालने में काफी मददगार साबित होता है. कीड़ा आंत से हटते ही सीधे बाहर निकल जाता है.
*लहसून में सल्फर युक्त एमिनो एसिड पाया जाता है. जो पेट के कीड़ों के लिए दवा का काम करता है.

Web Title : TO REMOVE STOMACH BUGS AT YOUR FINGERTIPS

Post Tags: