तेलंगाना से निजामुद्दीन मरकज में 1030 लोग गए, 190 कोरोना पॉजिटिव, 500 की रिपोर्ट का इंतजार

कोरोना महामारी के संकट से देश जूझ रहा है. इस खतरनाक संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों की जांच का सिलसिला भी जारी है.
तेलंगाना से मरकज में करीब 1030 लोग गए थे. इसमें 190 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 229 है, जिसमें 82 फीसदी तबलीगी जमात के लोग हैं.

इसमें ज्यादातर मरकज से लौटे लोग हैं. तबलीगी जमात के करीब 500 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इधर, रविवार को रंगारेड्डी में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई. अब तक राज्य में कोरोना के करीब 32 मरीज ठीक हो चुके हैं.

गौरतलब है तबलीगी गतिविधियों में शामिल 960 विदेशी नागरिकों को गृह मंत्रालय ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. साथ ही इन सभी विदेशी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं, क्योंकि सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हुए थे.

Web Title : 1030 PEOPLE FROM TELANGANA TO NIZAMUDDIN MARKAJ, 190 CORONA POSITIVE, 500 AWAITING REPORT

Post Tags: