CBSE Results: 12वीं के रिजल्ट घोषित, cbseresults.nic.in पर देखें परिणाम

सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आप इसे http://cbseresults. nic. in पर देख सकते हैं. सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है.

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक इस साल 88. 78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की. इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं. इस साल जहां दिल्ली जोन में 94. 39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92. 15 प्रतिशत रहा. बता दें कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5. 96% बेहतर प्रदर्शन किया है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण CBSE को लंबित बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थीं. हालांकि, सीबीएसई ने कहा है कि वो कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा, जो अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं. स्थिति अनुकूल होने पर वैकल्पिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.


Web Title : CBSE RESULTS: 12TH RESULT DECLARED, CBSERESULTS.NIC.IN RESULTS

Post Tags: