कुछ देर बाद रवाना होगा चंद्रयान 2, एक सप्ताह पहले आई थी गड़बड़ी

देश : चांद पर भारत के दूसरे महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 को सोमवार को यहां से सबसे शक्तिशाली रॉकेट GSLV-Mk0III-M1 के जरिए प्रक्षेपित किया जायेगा. यह कुछ ही घंटों में चांद की तरफ रवाना होगा. चंद्रयान-2, चंद्रमा की सतह पर पहुंचने में 48 दिन का समय लगेगा.


इसे चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में दूसरे लांच पैड से चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण दोपहर दो बजकर 43 मिनट पर किया जायेगा. इस मिशन की लागत 978 करोड़ रुपये है. एक सप्ताह पहले तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण रोक दिया गया था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने 15 जुलाई को मिशन के प्रक्षेपण से 56 मिनट 24 सेकंड पहले मिशन नियंत्रण कक्ष से घोषणा के बाद रात 1. 55 बजे इसे रोक दिया था.  कई दिग्गज वैज्ञानिकों ने इस कदम के लिए इसरो की प्रशंसा भी की थी. उनका कहना था कि जल्दबाजी में कदम उठाने से बड़ा हादसा हो सकता था. तीन दिन पहले ही इसे प्रक्षेपित किये जाने की नई तिथि की घोषणा की गई थी.

Web Title : CHANDRAYAAN 2, WHICH WILL DEPART A WEEK AGO, CAME TO AN NIP

Post Tags: