गाँव के बच्चे ना छोड़े स्कूल आना, इसलिए शिक्षक ने खरीदी बस और खुद बने ड्राइवर

कर्नाटक : कर्नाटक के उडुपि के एक गांव में बच्चे स्कूल आना ना छोड़ें इसलिए प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक राजाराम स्कूल बस के ड्राइवर बन गए हैं.

बतौर राजाराम, ज़्यादा दूरी होने के चलते कई छात्रों ने स्कूल आना छोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने पूर्व छात्रों की मदद से बस खरीदी. राजाराम के मुताबिक, अब छात्रों की संख्या बढ़ गई है.

Web Title : CHILDREN OF THE VILLAGE DO NOT LEAVE SCHOOL, SO THE TEACHER BOUGHT THE BUS AND BECAME A DRIVER