कांग्रेस की नीति साफ है, हम जीएसटी को बदलेंगे और एक कर होगा : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को आम जनता और छोटे व्यापारियों के लिये नुकसानदेह करार देते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता की आम जरूरत से जुड़ी ज्यादातर चीजों को जीएसटी के दायरे से बाहर किया जाएगा.

राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दूसरे और अंतिम दिन मुकुटनाथ इण्टर कॉलेज ताला खजुरी गौरीगंज में किसानों की चौपाल में कहा कि जीएसटी से आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है और छोटे व्यापारियों का नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की नीति बिल्कुल साफ है. जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम जीएसटी को बदलेंगे. एक कर होगा. जनता जिन चीजों को ज्यादा इस्तेमाल करती है, उनको हम जीएसटी के दायरे से निकालेंगे. पेट्रोल-डीजल को हम जीएसटी के दायरे में लाएंगे. ’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार हिन्दुस्तान के सबसे अमीर 15 लोगाों का दो लाख करोड़ रुपया एक साल में कर्ज माफ कर सकती है तो फिर वह किसानों का कर्ज भी माफ कर सकती है. अभी हाल में कर्नाटक में हमारी सरकार ने ऐसा किया है. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप सिर्फ किसानों का कर्ज माफ कीजिये. हमारा कहना है कि आप न्याय करिये. अगर आप अमीर लोगों का कर्ज माफ कर रहे हैं तो किसानों का भी माफ कीजिये.

राहुल ने अमेठी में फूड पार्क लगाने की अपनी पिछली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र में जब कांग्रेसनीत संप्रग की सरकार थी, तब वह अमेठी में फूड पार्क लगाना चाहती थी. इस पार्क में 40-50 अलग-अलग कारखाने होते. उसमें चिप्स, कैचप, अचार और अन्य अलग-अलग चीजें बनतीं. किसान जो उगाते, उसे फूड पार्क में लाकर बेच सकते थे. मगर मोदी जी की सरकार ने अमेठी से फूड पार्क छीन लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘नोएडा में बाबा रामदेव का फूड पार्क बन रहा है, मगर अमेठी में नहीं बनने दिया. मेरा अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर के किसानों से वायदा है कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, यहां फूड पार्क बनेगा. मैं उसका उद्घाटन करूंगा. आप अपना माल सीधे फूडपार्क में बेच सकेंगे. ’’

राहुल ने कहा कि जब आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब वहां उन्नतिशील किसानों को जोड़कर एक संगठन बनाया गया था, जिसके माध्यम से अन्य किसानों को तकनीक के बारे में समझाया जाता था. वही काम हम यहां करना चाहते हैं. मेरी सोच है कि जब तक हम हिन्दुस्तान के किसान की मदद नहीं करेंगे, तब तक यह देश आगे नहीं बढ़ सकता है. हममें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच में यही फर्क है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी हिन्दुस्तान के किसान पर भरोसा नहीं करते. वह खुद पर और अपने इर्द-गिर्द के 10-15 अधिकारियों पर भरोसा करते हैं, मगर हम हिन्दुस्तान के किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार पर भरोसा करते हैं.

राहुल ने कहा, ‘‘हमारी सोच है कि यहां बाहर से माल ना आये. बल्कि अमेठी का माल बाहर जाए. मैं वह दिन देखना चाहता हूं, जहां जापान या अमेरिका में कोई फल खाये और उसके डिब्बे पर लिखा हो ‘मेड इन उत्तर प्रदेश‘ या ‘मेड इन अमेठी‘. लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम यह काम करेंगे. पहले से बड़ा फूड पार्क हम यहां बनाएंगे.


Web Title : CONGRESSS POLICY IS CLEAR, WE WILL CHANGE GST AND MAKE A TAX: RAHUL GANDHI

Post Tags:

Congress Rahul