दया याचिका के निपटारे की समयसीमा तय हो, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

नई दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दया याचिका के निपटारे की समयसीमा तय करने मांग की गई है. एक वकील द्वारा दायर याचिका में इस बाबत सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है.

याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रपति के पास दायर होने वाली दया याचिका का निपटारा करने की कोई समय सीमा नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि दया याचिका के निपटारे की एक समय सीमा निर्धारित की जाए.

रतलब है कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही फ़ैसला सुनाकर सरकार को दया याचिका पर एक तय समय में अपनी कार्यवाही करने का आदेश दे चुका है. सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल और राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकता है.

Web Title : DEADLINE FOR DISPOSAL OF MERCY PETITION, PETITION FILED IN SUPREME COURT

Post Tags: