लॉकडाउन 4 में आर्थिक गतिविधियों को शर्तो के साथ छूट, खुलेंगे फैक्ट्री जा सकेंगे ऑफिस

लॉकडाउन 4 में केंद्र सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को लेकर शर्तों के साथ कई तरह की छूट भी दी है.

गृहमंत्रालय की ओर जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, कर्मचारी अब ऑफिस जा सकते हैं. फैक्ट्री और औद्योगिक इकाइयों को खोलने की भी छूट मिल गई है. हालांकि, जहां तक संभव हो वर्क फ्रॉर्म होम को जारी रखने को कहा गया है.  

कार्यस्थलों पर प्रवेश और निकास के समय थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइजर्स आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है. पूरे कार्यस्थलों को नियमित तौर पर सैनिटाइज करना होगा. कर्मचारियों के बीच में दूरी सुनिश्चत करनी होगी. शिफ्ट के बदलाव और लंच ब्रेक में भी गैप रखने को कहा गया है.   

गाइडलाइंस में कहा गया है कि सभी दुकानें सुनिश्चत करें कि उनके ग्राहक एक-दूसरे से छह फुट की दूरी पर रहें और एक समय पर पांच लोगों से ज्यादा को वहां रहने की अनुमति ना दें.

स्थानीय प्रशासन सुनिश्चित करे कि निषिद्ध क्षेत्र के बाहर स्थित सभी दुकानें और बाजार अलग-अलग समय पर खुलें. लॉकडाउन 4. 0 में निषिद्ध क्षेत्रों में स्थित दुकानों और मॉल के अलावा सोमवार से सभी दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने की अनुमति है.

Web Title : ECONOMIC ACTIVITIES IN LOCKDOWN 4 TO BE EXEMPTED WITH CONDITIONS, WILL OPEN UP OFFICE

Post Tags: