एक्सप्रेस वे उद्घाटन के मौके पर मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा लोगों का जीवन बनेगा सुगम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्प्रेस-वे के 9 किमी के पहले खंड का भी उद्घाटन किया. उसके बाद पीएम मोदी ने बागपत में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया.

रैली के दौरान उन्होंने कहा कि आज जब इस नई सड़क पर चलने का मुझे अवसर मिला तो मैंने अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है. कहीं कोई रुकावट नहीं, एक से बढ़कर एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली में पहुंचने वाली गाड़ियों की संख्या में 30 फीसदी कमी आएगी.

हमारी सरकार में हर दिन 27 किमी हाईवे बन रहा है. एनडीए सरकार ने 4 सालों में देश को सही दिशा में ले जाने का काम किया  है. पूरे एक्सप्रेसवे का काम करके जल्द ही दूसरे चरण को भी जनता के लिए समर्पित किया जाएगा.

Web Title : EXPRESS THEY ADDRESSED THE FULFILLMENT AT THE INAUGURAL OCCASION, WHERE THE LIFE OF THE PEOPLE BECOMES ACCESSIBLE