भूषण स्टील के पूर्व प्रवर्तक नीरज सिंघल 2,000 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

नयी दिल्ली : गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने भूषण स्टील के पूर्व प्रवर्तक नीरज सिंघल को कथित रूप से 2,000 करोड़ रुपये के कोष को इधर उधर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका है जबकि एसएफआईओ ने किसी व्यक्ति को धोखाधड़ी की गतिविधियों में गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि सिंघल को राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किया गया. उन्हें 14 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कॉरपोरेट मंत्रालय के तहत आने वाली जांच एजेंसी को पिछले साल कंपनी कानून के उल्लंघन पर किसी को गिरफ्तार करने का अधिकार मिला था.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि सिंघल पर आरोप है कि उन्होंने भूषण् स्टील द्वारा लिए गए कर्ज में से 2,000 करोड़ रुपये 80 से अधिक कंपनियों के जरिये इधर उधर किए. ,

इन कंपनियों का इस्तेमाल बोगस ऋण, निवेश आदि के जरिये कोष को ‘घुमाने’ के लिए किया गया.

एक अन्य ट्वीट में मंत्रालय ने कहा कि धोखाधड़ी की गतिविधियों की वजह से ही कंपनी दिवालिया हुई.

Web Title : IN THE FRAUD CASE OF BHUSHAN STEEL, EX PROMOTER NEERAJ SINGHAL 2,000 CRORE