इंडियन मुजाहिदीन का वांटेड आतंकी गिरफ्तार, दुनिया के टॉप बॉम्बर में है शुमार

नई दिल्ली :  पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को इंडियन मुजाहिदीन-SIMI के आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. कुरैशी और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई. वह 2008 में गुजरात में हुए सीरियल ब्लास्ट में भी शामिल था.

- कुरैशी को दुनिया के टॉप बॉम्बर्स में शुमार किया जाता था. उसे भारत के ओसामा बिन लादेन नाम से भी जाना जाता था.
- माना जाता है कि कुरैशी का 2006 में मुंबई ट्रेन धमाके में भी हाथ था.
- कुरैशी सिमी का टॉप कमांडर था. उसने अन्य आतंकियों की मदद से इंडियन मुजाहिदीन लॉन्च किया था.
- दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र की पुलिस उसकी कई आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में जांच कर रही है.

- 26 जुलाई, 2008 को अहमदाबाद में 70 मिनट में 21 बम ब्लास्ट हुए थे. इसमें 56 लोग मारे गए थे और 200 जख्मी हुए थे.
- वहीं 11 जुलाई, 2006 को मुंबई के एक उपनगरीय इलाके में ट्रेन में हुए धमाके में 200 लोग मारे गए और 700 घायल हुए थे.

Web Title : INDIAN MUJAHIDEENS WANTED TERROR NABBED, WORLDS TOP BOMBER RANKS