केजरीवाल तीसरी बार सीएम की कुर्सी सम्भालने को तैयार, रुझानों में आप को बहुमत

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलना तय लग रहा है. हालांकि, उसे 10 से ज्यादा सीटों का नुकसान हो रहा है. आप के हिस्से की ये सीटें भाजपा के खाते में जा रही हैं. भाजपा को पिछली बार 3 सीटें मिली थीं, वह इस बार 10 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस पिछली बार की ही तरह इस बार भी शून्य पर है. 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को 62. 59% वोट डाले गए थे. दिल्ली में अभी आप की सरकार है. भाजपा 22 साल और कांग्रेस 7 साल से सत्ता से दूर है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. वे पहली बार 2013 में 48 दिन इस पद पर रहे, फिर इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने दूसरी बार 14 फरवरी 2015 को सत्ता संभाली थी.

अपडेट़्स.. .

12:25 PM- आप 56 और भाजपा 14 सीटों पर आगे

12:20 PM- बाबरपुर से आप के गोपाल राय भाजपा के नरेश गौर से 9,837 वोटों से आगे

12:15 PM- आप छोड़कर कांग्रेस में आईं अलका लांबा को अब तक सिर्फ 874 वोट

12:10 PM- आप 58 और भाजपा 12 सीटों पर आगे

12:05 PM- मॉडल टाउन से भाजपा के कपिल मिश्रा आप के अखिलेशपति त्रिपाठी से 10,400 वोटों से पीछे

12:00 PM- रोहिणी सीट से भाजपा के विजेंद्र गुप्ता आप के राजेश नामा बंसीवाला से 506 वोटों से पीछे हुए


Web Title : KEJRIWAL READY TO TAKE OVER CMS CHAIR FOR THIRD TIME, A MAJORITY IN TRENDS

Post Tags: