कोरोना से जंग में साथ देने के लिए केजरीवाल ने किया मोदी सरकार का शुक्रिया

देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में कहा, ´दिल्ली के अंदर आज कोरोना के हालात काफी कंट्रोल में हैं. मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं. दिल्ली के लोगों ने पिछले कुछ सालों में बहुत से अभूतपूर्व काम करके दिखाएं हैं. जब हर जगह प्रदूषण बढ़ रहा था तब दिल्ली पूरे देश में शायद अकेला ऐसा शहर था, जहां 25 फीसदी प्रदूषण यहां के लोगों ने कम करके दिखाया था. ´

कोरोना पर काबू पाने के लिए केजरीवाल ने दिल्लीवासियों की तारीफ की. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ´अब जब पूरा देश और दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रहे हैं, जून के महीने में लोग दिल्ली आने से घबरा रहे थे. लेकिन लोगों ने अपनी सूझबूझ और मेहनत से दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने इस पर कंट्रोल कर लिया. जो स्थिति 2 महीने पहले थी आज वह स्थिति काफी कंट्रोल में आ चुकी है.

लोगों के अंदर इसका डर काफी कम हुआ है. आज पूरे देश में दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है. सब लोगों को साथ लेकर, सारी संस्थाओं को साथ लेकर, सारी सरकारों को साथ लेकर और मिलकर एक साथ प्रयास का नतीजा है कि आज दिल्ली में स्थिति कंट्रोल में है. उन सभी लोगों को शुक्रिया जिन लोगों ने दिल्ली में स्थिति को कंट्रोल करने में सहयोग किया. ´

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ´केंद्र सरकार का शुक्रिया करना चाहते हैं. सभी सामाजिक संस्थाओं का शुक्रिया. सभी धार्मिक संस्थानों का शुक्रिया. सभी डॉक्टर की एसोसिएशन और गैर सरकारी संस्थाओं का शुक्रिया करना चाहते हैं. मैं सभी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. कोरोना वॉरियर्स आज इस कार्यक्रम में आए हुए हैं इनके लिए तालियां. हमारे डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, आप सब लोगों को मेरा नमन.  


Web Title : KEJRIWAL THANKS MODI GOVT FOR JOINING CORONA IN WAR

Post Tags: