लोकसभा स्पीकर ने सभी सांसदों को लिखा पत्र, हंगामे को लेकर किया कटाक्ष

नई दिल्ली : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सत्र से पहले सभी सासंदों को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ´लोकसभा का 16वां कार्यकाल अपने अंतिम वर्ष में प्रवेश कर चुका है और अब केवल 3 सत्र शेष हैं. समय सीमित है लेकिन बहुत सारा जरूरी कार्य अब भी अधूरा है. वक्त केवल मानसून और शीतकालीन सत्र के दौरान ही उपलब्ध होता है. ´
पिछले सत्र में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा और काम बाधित करने के दिनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ´कुछ माननीय सदस्य बेल में घुसकर नारेबाजी करने लगते हैं. प्लेकार्ड और बैनर दिखाते हैं, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित होती है. नतीजतन, बिनी किसी कामकाज के सदन को बार-बार स्थगित करना पड़ता है. ´
बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा. ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी मानसून सत्र होगा. जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन टूटने और राज्य में राज्यपाल शासन लगने को लेकर विरोधी दल संसद में सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं. मोदी सरकार इस दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा काम करने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्षी पार्टियां भाजपा को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.
Web Title : LOK SABHA SPEAKER MADE LETTERS WRITTEN TO ALL MPS, UPROAR SARCASM