मध्य प्रदेशः लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

इतवारा क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने वाला शाहिद कबूतर 24 घंटे के अंदर ही कानून के शिकंजे में आ चुका है. मंगलवार को मुख्य आरोपी शाहिद कबूतर समेत 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं एक और आरोपी मोहसिन कचौड़ी अभी फरार है.

तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि ´शाहिद कबूतर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई हो रही है तो वहीं 4 अन्य आरोपियों पर 307 के तहत कार्रवाई होगी. डीपी सिंह के मुताबिक, शाहिद कबूतर पर एक दर्जन से ज्यादा मामले पहले से दर्ज हैं. इनमें भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के ऊपर हमले का भी एक मामला पहले से दर्ज है.

बता दें कि सोमवार रात लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को समझाने जब तलैया थाना की टीम इतवारा इलाके में पहुंची थी तो शाहिद कबूतर और मोहसिन कचौड़ी ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था.

इस घटना में 2 कॉन्स्टेबल चाकू लगने से घायल भी हो गए थे. इस घटना के बाद सीएम शिवराज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे.


Web Title : MADHYA PRADESH: 5 ACCUSED ARRESTED FOR ATTACKING POLICEMEN IN LOCKDOWN

Post Tags: