जाने कौन देता था PAK को ब्रह्मोस की खुफिया जानकारी?

नई दिल्ली : उत्तराखंड के रहने वाले DRDO  (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) कर्मचारी निशांत अग्रवाल को पाकिस्तान को सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें सोमवार को नागपुर से मिलिट्री इंटेलिजेंस (दिल्ली) और यूपी एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है.  

आरोप है कि ये कर्मचारी भारत के अति महत्वपूर्ण मिसाइल ´ब्रह्मोस´ से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान और अमेरिका को दे रहा था. DRDO ने भारत-रूस के ज्वाइंट वेंचर के तौर पर ब्रह्मोस को डेवलप किया. निशांत अग्रवाल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को जानकारी देने का आरोप है. उन पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

Web Title : NISHANT AGARWAL USED TO LEAK THE INTELLIGENCE INFORMATION OF BRAHMOS TO PAK