गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ आई.सी.टी में नए कोर्स की शुरुवात, ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू 

नई दिल्ली : एडवांस डिप्लोमा इन बिग डाटा एनालिटिक्स नाम से पांच महीने के सर्टिफिकेट कोर्स का आवेदन प्रारम्भ हो गया है. यह कोर्स गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ आई. सी. टी व् राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के मध्य समझौते द्वारा शुरू किया गया है. एन. आई. एल. आई. टी व् जी. बी. यू के बीच बीते अगस्त माह में ये एम. ओ. यू  हुआ था जिसके तहत आगे भी कई सर्टिफिकेट व् डिप्लोमा कोर्स चलाये जायेंगे. एडवांस डिप्लोमा इन बिग डाटा एनालिटिक्स पांच महीने व् 280 घंटों का डाटा साइंस और एनालिटिक्स का कोर्स है जिसकी पात्रता निम्नवत है.

बी. ई/बी. टेक/बी. एस. सी(आई. टी/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स), बी. सी. ए, त्रिवर्षीय डिप्लोमा (आई. टी/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स) इत्यादि कोर्स कर रहा हो या पी. जी. डी. सी. ए, डी. ओ. इ. ए. सी. सी- ए, बी लेवल किया हो व् कंप्यूटर विषय की प्रारंभिक जानकारी हो. यह कोर्स सात मॉड्यूल का होगा व् इसकी कक्षाएं सप्ताहांत में शनि व् रविवार को स्कूल ऑफ़ आई. सी. टी में ही होंगी.  

इस कोर्स की फीस 50,000 रु + जी. एस. टी निर्धारित की गयी है. इस कोर्स को करने की बाद डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, डाटा एडमिनिस्ट्रेटर व् डाटा इंजीनियर आदि पदों पर नौकरी के संभावित अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं. छात्र आवेदन इस http://adm-del.nielit.in वेबसाइट लिंक के माध्यम से कर सकते हैं. स्कूल ऑफ़ आई. सी. टी के डीन प्रो. संजय कुमार शर्मा ने बताया की इस कोर्स को करने से अच्छी नौकरी के अवसर बढ़ेंगे.  

कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्षय डा. प्रदीप तोमर ने बताया की आधुनिक तकनिकी युग में डाटा इंजीनियर व्  डाटा एनालिस्ट का कार्य अत्यधिक संभावनाओं भरा है. इस कोर्स के कोर्डिनेटर जी. बी. यू कंप्यूटर साइंस विभाग के डा. अरुण सोलंकी व् एन. आई. एल. आई. टी के पार्थो अधिकारी हैं.
Web Title : NEW COURSE LAUNCHED AT GAUTAM BUDDHA UNIVERSITY SCHOOL OF ICT, ONLINE APPLICATION LAUNCHED

Post Tags: