पाकिस्तान ने की काबुल बम विस्फोट की निंदा, बताया कायराना हरकत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक निकाहगाह पर बम से हमले की निंदा की है. इस हमले में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई. जबकि 180 लोग घायल बताए जा रहे हैं. अफगानिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि शनिवार रात किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में अन्य 180 लोग घायल भी हो गए. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस हमले को ´कायराना गैरइंसानी हरकत´ करार दिया है.

विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों और तरीकों की आलोचना करता है. आतंकवाद समस्त क्षेत्र के लिए आम खतरा है और इसे मिलजुलकर हराया जाना चाहिए.

बयान में कहा गया है, मारे गए बेकसूर लोगों के परिवार के प्रति हम हार्दिक शोक संवेदना प्रकट करते हैं. हम मृतकों की आत्मा की शांति और गंभीर रूप से घायल लोगों के जल्द ठीक होने के लिए दुआ करते हैं.

Web Title : PAKISTAN CONDEMNS KABUL BOMBING, SAYS COWARDLY ACT

Post Tags: