लगातार 22वें दिन घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या रहीं आज की दरें

नई दिल्‍ली : देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट का दौर जारी है. शनिवार को भी तेल के दामों ने आम लोगों को राहत दी और दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल क्रमश:  77. 89 रुपये प्रति लीटर व 72. 58 रुपये प्रति लीटर हो गए. इस तरह दिल्‍ली में पेट्रोल के दामों में 17 पैसे तो डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई.

वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में भी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 17-17 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज हुई और शहर में पेट्रोल के दाम 83. 40 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 76. 05 रुपये प्रति लीटर हो गई.

कल भी दामों में आई थी गिरावट

इससे पहले बीते शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली गिरावट आई. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 15 पैसे की कटौती हुई तो वहीं, मुंबई में पेट्रोल के रेट में 15 पैसे और डीजल में 16 पैसे की कटौती की गई.  

22 दिनों से जारी है कटौती

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा उत्‍पाद शुल्क घटाए जाने के बाद शुक्रवार को लगातार 22वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई है. हालांकि इस कटौती से आम जनता को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. राजधानी दिल्ली हो या फिर मुंबई दोनों ही जगह पेट्रोल और डीजल के दाम 70 रुपये के पार ही है.

Web Title : PETROL AND DIESEL PRICE OF 10 NOVEMBER 2018 IN DELHI AND MUMBAI