राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम करती है मोदी सरकार

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराती है. उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है. पुद्दुचेरी में कल कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिर गई थी.

राहुल गांधी ने कहा, ‘’पहली बार दिल्ली में एक सरकार (केंद्र सरकार) है जो अपनी इच्छा और ताकत न्यायपालिका पर थोप रही है. सरकार न्यायपालिका को वो नहीं करने दे रही है जो उसे करना चाहिए. और ऐसा सिर्फ न्यायपालिका के साथ ही नहीं है. वो हमें लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा नहीं करने देते.

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘’वो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं. आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है, लेकिन वो सच का सामना करने से बच नहीं सकते हैं. ’’

बता दें कि केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में कल फ्लोर टेस्ट के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. विधानसभा में मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विश्वास मत खो दिया था. कांग्रेस के पांच विधायकों और सहयोगी डीएमके के एक विधायक के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी. कांग्रेस जब 2016 में विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आई थी तो उसके पास कुल 15 विधायक थे साथ ही सहयोगी DMK के 4 और एक निर्दलीय उम्मीदवार का साथ था.


Web Title : RAHUL ATTACKS CENTRAL GOVERNMENT, SAYS MODI GOVT WORKS TO TOPPLE ELECTED GOVERNMENTS

Post Tags: