पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर हो रहा मंथन : रामदास अठावले

चंडीगढ़ : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने पर विचार कर रही है. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा, ´हमने इस दिशा में बहुत काम किया लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कुछ समस्या है.

कीमतों में कुछ गिरावट आने के बावजूद भी यह मुद्दा बना हुआ है. लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही है. ´ अठावले ने कहा, ´अगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाया जाता है, तो इससे कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत कमी लाने में मदद मिलेगी जिससे मध्यम वर्ग और आम लोगों समेत इस देश के लोगों को राहत मिलेगी.

अठावले ने कहा कि लोगों को कुछ राहत देने के लिए राज्यों को भी पेट्रोल और डीजल पर कर कम करना चाहिए. पूर्व में विपक्षी पार्टियों ने मांग की थी कि पेट्रोलियम उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए.

Web Title : RAMDAS ATHAWALE SAYS CENTRE CONTEMPLATING BRINGING PETROL DIESEL UNDER GST