तमिलनाडु के एक मंदिर में मची भगदड़ से सात श्रद्धालुओं की मौत

तमिलनाडु के त्रिची जिले में एक मंदिर में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. यहां तुरायूर स्थित एक मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन  किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान मची भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा जख्मी हो गए.

यह हादसा यहां मुथियमपलयम गांव के करूप्पास्वामी मंदिर में हुआ. मंदिर में ´पडीकसु´ (सिक्का वितरण) का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान जब पुजारी ने सिक्कों का वितरण शुरू किया तो यहां अचानक हंगामा हो गया और सिक्के लेते वक्त लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे. भगदड़ में कई श्रद्धालु भीड़ के नीचे भी दब गए जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए.

Web Title : TAMIL NADU STAMPEDE AT KARUPU SWAMY TEMPLE IN MUTHAMPALAYAM TRICHY 7 PEOPLE DIED MANY INJURED

Post Tags: