ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया से छीनी टेस्ट सीरीज, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया. भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है. पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.  

ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया. भारत की इस एतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी.  


Web Title : TEAM INDIA CREATES HISTORY IN BRISBANE, SNATCHES TEST SERIES FROM AUSTRALIA, PM MODI CONGRATULATES

Post Tags: