मेयर ने अफसरों को दी चेतावनी, कहा पार्षदों की इज्जत करो वरना पड़ेगा महंगा

लुधियाना : नगर निगम में अफसरशाही और जन प्रतिनिधियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने लगी है. अफसर पार्षदों की सुनने को तैयार नहीं हैं. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के पार्षद निगम अफसरों पर सुनवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं. मानसून सीजन में अलग-अलग क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार लग रहा है. लोग अपनी समस्याएं लेकर पार्षदों के पास पहुंच रहे हैं, लेकिन जब पार्षद अफसरों के साथ संपर्क कर रहे हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती, जिसकी वजह से जनता के बीच में उनकी छवि खराब हो रही है. विपक्ष के साथ-साथ पक्ष के पार्षद भी अफसरों के रवैये से परेशान हैं. इस पर मेयर ने सख्त रवैया अपनाते हुए अफसरों को दो टूक कह दिया कि पार्षदों की इज्जत करो, वरना अफसरों को महंगा पड़ेगा. अकाली दल के पार्षद निगम कमिश्नर आवास के बाहर धरना लगा चुके हैं और भाजपा पार्षद सोनिया शर्मा तो अफसरों की अनदेखी की वजह से निगम कमिश्नर के सामने उनके दफ्तर में जमीन पर बैठ चुकी हैं. वहीं सोमवार को मेयर कैंप ऑफिस में कांग्रेसी पार्षदों की शिकायतें सुनकर साफ हो गया कि अफसर जनप्रतिनिधियों की बातों को तरजीह नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि पार्षद सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का वह चुनाव जीतकर आता है. इसलिए उनकी बातों को अनदेखा न करें. मेयर ने निगम कमिश्नर की उपस्थित में सभी अफसरों की क्लास लगाई. कमिश्नर ने भी अफसरों को हिदायत दी. पार्षद सोनिया से पूछे फोन न उठाने वाले अफसरों के नाम

सोमवार को मेयर बलकार सिंह संधू ने भाजपा पार्षद सोनिया शर्मा को कैंप दफ्तर बुलाया और उनसे उनकी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की. दरअसल जिस दिन पार्षद जमीन पर बैठी थीं उस दिन मेयर शहर में नहीं थे. मेयर ने भाजपा पार्षद को कहा कि जो अफसर उनके फोन नहीं उठाते हैं उनके नाम बताएं. वहीं मेयर ने सोमवार को कैंप दफ्तर में मंत्री के साथ पार्षदों की शिकायत सुनी तो इस दौरान भी पार्षदों ने अफसरों पर सुनवाई न करने का आरोप लगा दिया था.

Web Title : THE MAYOR CAUTIONED THE OFFICERS, WHERE RESPECT OF THE CORPORATORS WOULD OTHERWISE BE COSTLY