तीन दिवसीय गोल्डन जुबली ईयर कांफ्रेंस एनएसीआईएसीपी का शुभारम्भ आज, केंद्रीय मंत्री डा॰ महेश शर्मा होंगे मुख्य अतिथि

नोएडाः  चिकित्सा मनोविज्ञान क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी संस्था ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट’ के तत्वावधान में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कांफ्रेंस एन. ए. सी. आई. ए. सी. पी का उद्घाटन 23 फरवरी को होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री डा॰ महेश शर्मा होंगे. वहीं, विशिष्ठ अतिथि भारत के चीफ कमिश्नर दिव्यांगता डा॰ कमलेश कुमार पांडेय होंगे. तीन दिनों के गोल्डन जुबली ईयर कांफ्रेंस में पूरे देश समेत 19 देशों के चिकित्सा मनोवैज्ञानिक, प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर व् विद्यार्थी समेत लगभग 2000 लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम के आयोजक सचिव डाॅ॰ आनंद प्रताप सिंह ने बताया की इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट की पचासवीं वर्षगांठ पर ये कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है, जिसका विषय ‘रोल ऑफ क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट इन मेन्टल हेल्थ एडवोकेसीः चैलेंजेज एंड प्रोस्पेक्टिवस इन ग्लोबल सेनेरिओ’ है. उन्होंने बताया की ये कांफ्रेंस तीन दिन चलेगा, जिसमें समस्त प्रतिभागी अपना-अपना शोधपत्र एवं विषय विशेष कार्यों को प्रस्तुत करेंगे.  


अमेरिका व् भारत के प्रसिद्ध चिकित्सा मनोवैज्ञानिकों ने की प्री-कांफ्रेंस कार्यशाला 

गुरूवार 22 फरवरी को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी गुजरात से आये हुए प्रो. सी. आर मुकुंदन व डा॰ प्रियंका काकड़ ने ‘न्यूरो कॉग्नेटिव एलेक्ट्रोफीसिओलॉजी’ विषय पर प्रकाश डाला. डायरेक्टर एमिटी प्रो. के. बी. कुमार एवं प्रो. रानी श्रीवास्तव ने ‘साइकोथेरपुटिक एप्लीकेशन एंड मेन्टल डिसऑर्डर’ पर अपना पक्ष रखा. निम्हांस बंगलोर से आये  डा॰ अजय शर्मा ने ‘ओ. सी. डी’ के मनोवैज्ञानिक  उपचार पर कार्यशाला की. अमेरिका से आये प्रो. बी. एल. डुब्ब ने ‘मनोवैज्ञानिक परिक्षण एवं उपचार’ के विषय पर अपना प्रकाश डाला.  


तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में ‘साइंटिफिक सेशंस’, चित्रकला प्रदर्शनी, कल्चरल नाईट, टैलेंट हंट- आई. ए. सी. पी’ आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.


Web Title : THE THREE DAY GOLDEN JUBILEE OF THE CONFERENCE ENESIAIESIPI WILL BE THE CHIEF GUEST, UNION MINISTER DAADH MAHESH SHARMA