अब रोज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, कई की टाइमिंग में बदलाव, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे देश भर में स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी बीच रेलवे ने कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के रोज चलाने की बजाए साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है तो कुछ ट्रेनों की समय सारणी बदली है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के अनुरोध पर पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला लिया है.

अब साप्ताहिक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबर 02303- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया पटना 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02304- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया पटना 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 02381- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02382- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी.

02810/02809- हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से हावड़ा से हर बुधवार को और 17 जुलाई से मुंबई सीएसएमटी से हर शुक्रवार को होगा.

02834/02833- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हावड़ा से और 13 जुलाई से सोमवार को अहमदाबाद से चलेगी.

इससे पहले भारतीय रेलवे ने 8 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया था. बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से 230 विशेष ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग करने समेत यात्रा से जुड़े नियमों की गाडइलाइंस तय की गई है.


Web Title : THESE TRAINS WILL NO LONGER RUN DAILY, MANY CHANGES IN TIMING, SEE LIST

Post Tags: