OLX का इस्तेमाल कर रहे ठग, वाहनों की ऑनलाइन खरीद करने वालों को बना रहे शिकार

अगर आप भी ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स (OLX) के जरिए वाहनों की खरीद-फरोख्त करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस साइट पर ठगों और लुटेरों की पैनी नजर है. यहां फर्जी आईडी, मेल, नंबर के जरिए लोगों को शिकार बनाने के लिए ठग जाल बिछाए बैठे हैं. गुरुग्राम पुलिस के चौंकाने वाले आंकड़े इसकी गवाही भी दे रहे हैं.

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. गुरुग्राम पुलिस ने बताया है कि OLX पर गाड़ियों की खरीद को लेकर लोगों को इसमें लिप्त बदमाश मेवात से सटे इलाकों यानी गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में गाड़ी की डिलीवरी देने के बहाने से बुलाते हैं और फिर ठगी या लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

इस मामले में डीसीपी हेडक्वॉर्टर ने बताया कि गुरुग्राम में बीते जनवरी से सितंबर तक इस तरह की ठगी और लूट के तकरीबन 450 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन बावजूद इसके इस तरह के मामले लगातार दर्ज किए जा रहे है.


Web Title : THUGS USING OLX, HUNTING FOR VEHICLES ONLINE BUYERS

Post Tags: