अपने पहले दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी माह 24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप के भारत दौरे को लेकर व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी ट्वीट भी की गई है. इसी ट्वीट में तारीखों की घोषणा भी की गई है. व्हाइट हाउस के ट्वीट में बताया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारत की यात्रा पर होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला दौरा होगा.

इसी ट्वीट में यह भी बताया गया है कि ट्रंप की यह यात्रा अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी और अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी रिश्ते को जाहिर करेगी. इस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी साथ रहेंगी. बताया जा रहा है कि ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया पीएम मोदी के गृह जनपद गुजरात जाने का भी कार्यक्रम है. इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो बार भारत दौरा किया था.

Web Title : US PRESIDENT DONALD TRUMP ARRIVING IN INDIA ON FEBRUARY 24 ON HIS FIRST VISIT