रेलमार्ग पर पड़ी मौसम की मार, कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट

नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के चलते सड़क और रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लो विजिबिलिटी के चलते जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिख रही हैं वहीं रेलमार्ग पर भी कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है. उत्तर रेलवे द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक करीब 15 ट्रेने कोहरे के चलते अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. निजामुद्दीन संपूर्ण क्रांति 1. 5 घंटे लेट, जीटी एक्सप्रेस 5 घंटे लेट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है.

गोरखधाम-हिसार एक्प्रेस 2. 45 घंटे देरी से चल रही है. फरक्का एक्स्प्रेस 6 घंटे देरी से चल रही है, वैशाली एक्स्प्रेस 3. 5 घंटे देरी से चल रही है. नई दिल्ली श्रमजीवी एक्प्रेस 2. 5 घंटे देरी से चल रही है.  

वहीं दिल्ली में वायु की गुणवत्ता आज भी खराब श्रेणी में ही दर्ज की गई. राजधानी में पीएम 2. 5 का लेवल 244 और पीएम 10 का स्तर 239 दर्ज किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक यह खराब श्रेणी में आता है.  

Web Title : WEATHER CONDITIONS HIT ON RAIL, FOG CAUSES SEVERAL TRAINS TO LIE DOWN

Post Tags: