जानिए ऐसे ट्रेन रूट के बारे में जिसमें सफर करने के लिए आप फ्री प्लाइट टिकट भी देंगी छोड़

इंडिया में 12 ऐसे ट्रेन रूट हैं जिसमें सफर करने के लिए आप फ्री फ्लाइट टिकट भी छोड़ना पसंद करेंगी. एक बार आप इन ट्रेन रूट की तस्वीरों को देख लीजिए जिन्हें देखने के बाद आप यही सोचेंगी कि ये ट्रेन रूट सच में इंडिया में ही है? 

मुंबई, गोवा, कालका या शिमला जहां हर साल हजारों टूरिस्ट्स घूमने के लिए पहुंचते हैं लेकिन समय बचाने के चक्कर में ट्रेन से जाने की बजाय फ्लाइट लेना ज्यादा बेहतर ऑप्शन समझते हैं लेकिन ऐसा करने से वो बहुत कुछ मिस कर देते हैं.  

तो चलिए हम आपको इंडिया में ऐसे ट्रेन रूट के बारे में बताते हैं जिसमें सफर करने के लिए आप सस्ती से सस्ती फ्लाइट की टिकट भी छोड़ सकती हैं.

बेंगलुरु-कन्याकुमारी रूट

इस रूट के बीच में दिखने वालें नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी.

मेट्टुपालयम-ऊटी रूट

इस रूट से जब ट्रेन गुजरती है तो वो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देती है.

मुंबई-गोवा रूट

गोवा की मस्ती के साथ-साथ इस रूट के सुंदर नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी.

मुंबई-पुणे रूट

अगर आप अपनी ट्रिप को मजेदार बनाना चाहती हैं तो फ्लाइट छोड़िएं ट्रेन से करें यहां ट्रेवल.  

दार्जिलिंग-हिमालय रूट

इस रूट के बीच में दिखने वालें नजारों को आप कभी भी भूल नहीं पाएंगी.

जम्मू-बारामूला रूट

इस रूट से जब ट्रेन गुजरती है तो वो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देती है.  

जैसलमेर-जोधपुर रूट

जगह की यादों के साथ आपको आपका ट्रेन सफर भी जिंदगी भर याद रह जाएगा.

कालका-शिमला रूट

शिमला की असली खूबसूरती देखनी है तो कालका-शिमला रूट से ट्रेवल करना ना भूलें.

नीलगिरि-ऊटी रूट

अगर आप अपनी ट्रिप को मजेदार बनाना चाहती हैं तो फ्लाइट छोड़िएं ट्रेन से करें यहां ट्रेवल. इन 9 ट्रेन रूट्स के अलावा रामेश्वरम रेल रूट, भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर रूट और मेट्टुपालयम-ऊटी रूट भी हैं जिन्हें इंडिया के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट माना जाता है.

Web Title : FIND OUT ABOUT THE TRAIN ROUTE IN WHICH YOU WILL ALSO GIVE FREE FLIGHT TICKETS TO TRAVEL.

Post Tags: