मिठास से टूटा एंड्रॉयड का 10 साल पुराना रिश्ता, गूगल ने एंड्रॉयड क्यू का नाम बदला


नई दिल्ली: गूगल ने टॉफी के नाम पर एंड्रॉयड के नाम रखने की परंपरा तोड़ दी है और एंड्रॉयड क्यू का नाम एंड्रॉयड 10 कर दिया है. पिछले 10 सालों से गूगल एंड्रॉयड का नाम विभिन्न मिठाई के नाम पर रख रही थी, गुरुवार को गूगल ने इस परंपरा को तोड़ते हुए अपने अगले एंड्रॉयड वर्जन का नाम एंड्रॉयड 10 कर दिया है. गूगल ने कहा कि वह इस बदलाव के साथ एंड्रॉयड को ग्लोबल यूजर्स से सीधे जोड़ना चाहता है. अब तक गूगल के जितने भी वर्जन सामने आए हैं, उनके नाम मिठाइयों के नाम पर हैं.  

एंड्रॉयड 10 नए लोगो के साथ आएगा. साथ ही इसका कलर भी हरे से बदलकर काला कर दिया जाएगा, जिससे इसकी विजिबिल्टी बेहतर हो सके. ये छोटा बदलाव है, लेकिन गूगल ने पाया कि हरा रंग अच्छा नहीं लग रहा था. गूगल अगले कुछ हफ्तों में नए लोगो के साथ एंड्रॉयड 10 का फाइनल अपडेट जारी कर देगी.  

प्रोडक्ट मैनेजर वीपी, एंड्रॉयड समीर समात ने ब्यान में कहा, ´पहले हम नाम में बदलाव कर रहे हैं. हमारी इंजीनियरिंग टीम हमेशा हर वर्जन के लिए टेस्टी ट्रीट या मिठाई, अल्फाबेट ऑर्डर के आधार पर इंटरनल कोड नेम का इस्तेमाल करती है. ´
 
हर साल गूगल के अगले वर्जन के नाम को लेकर एक अलग चर्चा होती थी, लेकिन गूगल ने अब इसे नंबर फॉर्मेट में कर दिया है. समीर ने बताया, ´एक ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में ये नाम साफ और दुनिया के सभी लोगों ने जुड़ा हुआ होना चाहिए. इसलिए गूगल के इस अगले वर्जन में सामान्य नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा और हम इसे एंड्रॉयड 10 का नाम दे रहे हैं. ´

Web Title : ANDROIDS 10 YEAR OLD RELATIONSHIP BROKEN WITH SWEETNESS, GOOGLE RENAMED ANDROID Q

Post Tags: