Apple आज लॉन्च कर रही iPhone 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानें क्या होगा खास


नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज  iPhone 11 से पर्दा उठने जा रहा है. आज रात 10. 30 बजे Apple हेडक्वार्टर के स्टीव जॉब्स थियेटर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी तीन स्मार्टफोन- iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max से पर्दा उठाएगी. तमाम लीक के मुताबिक, iPhone 11 सीरीज के स्मार्टफोन में स्क्वायर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है. iPhone 11 Pro का डिस्प्ले 5. 8 इंच और iPhone 11 Pro Max की स्क्रीन 6. 5 इंच की होगी. iPhone 11 में डुअल कैमरा हो सकता है.

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में OLED डिस्प्ले हो सकता है, जबकि iPhone 11 में पहले की तरह LED डिस्प्ले होगा. इसके अलावा फेशियल रिकॉग्निशन सेंसर और ज्यादा वाइड हो सकता है.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि  iPhone 11 में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सिस्टम हो सकता है. हाल ही में सैमसंग और हुआवे ने अपने नए स्मार्टफोन्स में इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में A13 processor का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Web Title : APPLE LAUNCHES TODAY IPHONE 11 SERIES SMARTPHONES, LEARN WHAT WILL BE SPECIAL

Post Tags: