MOTO ने लॉन्च किया एक और धांसू फोन, कम कीमत में दमदार फीचर्स

नई दिल्ली : मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाली मोटोरोला (Motorola) कंपनी ने अपना मोटोरोला-वन मैक्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह मोबाइल मीडियाटेक हीलियो पी-70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इस फोन की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है.

इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह दो दिन तक चल सकती है. इसके साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में 6. 2 इंच की मैक्स विजन एचडी प्लस डिस्प्ले है.

इस स्मार्टफोन में यू-आकार की स्क्रीन नॉच स्क्रीन दी गई है जोकि 19:9 अनुपात में शानदार डिस्पले का अनुभव कराएगी. इसके रियर कैमरा में 3 लेंस हैं. इसे 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और दो मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ पेश किया गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस फोन का एआई कैमरा सिस्टम क्वाड सेंसर और लेजर ऑटो फोकस तकनीक के साथ पेश किया गया है, जो आपको बेहद कम समय में फोकस के साथ असाधारण तस्वीर खींचने में मददगार साबित होगा. यह डिवाइस हाइब्रिड सिम-ट्रे के साथ आया है, जो दोहरी सिम या एक माइक्रो एसडी कार्ड के साथ सिम डालने की सुविधा प्रदान करेगा.


Web Title : MOTO LAUNCHES ANOTHER RIGGED PHONE, LOW PRICE POWERFUL FEATURES

Post Tags: