इन 7 गलतियों से फोन की मेमोरी हो जाती है फुल, ऐसे कर सकते हैं खाली

फोन हैंग होने और स्लो चलने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इसका एक प्रमुख कारण स्टोरेज का फुल होना है. हमारी कुछ गलतियों की वजह से फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है. यहां हम आपको उन 8 गलतियों के बारे में बता रहे हैं. अगर आप भी ऐसी कोई गलती कर रहे हैं तो इस लिस्ट से चेक कर सकते हैं.  

1.. गलती- इंस्टाग्राम फोटोज सेव रखना 

इंस्ट्राग्राम की सेव्ड फोटोज बहुत सारा स्पेस कवर करती हैं. इन फोटोज का मोह न रख इनको डिलीट करें.

2.. गलती- थर्ड पार्टी ऐप्स को install करना

थर्ड पार्टी ऐप्स फोन की मेमोरी खाने के साथ ही इसे स्लो बनाती हैं. ऐसी सभी ऐप्स को डिलीट करें. इनमें कैमरा ऐप्स भी शामिल हैं. इनका काम बहुत कम पड़ता है लेकिन यह फोन का बहुत सारा स्पेस खा जाती हैं.

3.. गलती- म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज का यूज न करना

म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स से आप अपने पसंद का गाना वीडियो कुछ सेकंड में ही देख-सुन सकते हैं और इन्हें फोन में डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं होती. इससे आप फोन में ढ़ेरों गाने और वीडियो स्टोर करने से बच जाएंगे.

4.. गलती- पुराने मैसेज को डिलीट न करना

डिलीट ऑल थ्रेड्स ऑप्शन पर जाकर पुराने मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. इससे एक साथ सभी पुराने मैसेज डिलीट हो जाएंगे.

5.. गलती- unwanted ऐप्स को डिलीट न करना

कई ऐप्स फोन में जरूरी नहीं होती तब भी पड़ी रहती हैं. ऐसी सभी ऐप्स को डिलीट करें. ये फोन की मेमोरी खा रही हैं.

6.. गलती- Browser Cache को क्लीन न करना

अगर आप क्रॉम ब्राउजर का यूज करते हैं तो इसकी कैश, डाटा और हिस्ट्री को डिलीट करें.

7.. Files को Micro SD कार्ड में मूव करें

अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज को क्लीन करने के लिए सभी फाइल को माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर दें.

Web Title : THESE ARE THE 7 MISTAKES WHICH MAKES MOBILE MEMORY FULL