Vivo V17 भारत में 9 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च, इन यूनिक फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो भारत में 9 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी 17 लॉन्च कर सकती है. इस संबंध में कंपनी ने मीडिया कर्मियों को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ही रूस में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. डिवाइस के बैक में एक डायमंड-शेपड कैमरा मॉड्यूल के साथ ड्य्रूडॉप नॉच प्रदान किया गया है.

6. 38 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर प्रदान करने के साथ-साथ 8जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. इसमें एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसके माध्यम से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. 48 एमपी प्राइमरी सेंसर, 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 2 एमपी माइक्रों सेंसर और 2 एमपी डेप्थ सेंसर भी प्रदान किया गया है.

सेल्फी के लिए वीवो वी 17-32 एमपी कैमरे के साथ आता है. इसमें ड्यूल सिम, 4जी वोलाइट, एनएफसी और ब्लूटूथ 5. 0 दिया गया है. फोन में 4500एमएएच की बैटरी यूसीबी टाइप-सी पोर्ट के साथ चार्जिग के लिए प्रदान की गई है.


Web Title : VIVO V17 TO LAUNCH IN INDIA ON DECEMBER 9, EQUIPPED WITH THESE UNIQUE FEATURES

Post Tags: