वीवो जेड1 एक्स हुआ लॉन्च, कम बजट में मिलेगा तीन रियर कैमरा और दमदार बैटरी


नई दिल्ली: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो जेड1 एक्स भारत में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन वीवो जेड5 का रिब्रांडेड वर्जन लग रहा है, जो कंपनी ने पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था. वीवो जेड1 एक्स स्मार्टफोन के मुख्य फीचर की बात करें तो स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फोन में 4500 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जो 22. 4 वॉट के फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. जानिए क्या हैं फोन के बेहतरीन फीचर.

वीवो जेड1 एक्स स्मार्टफोन 16,990 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. ये कीमत स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं फोन का 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,990 रुपए की कीमत में आता है. वीवो ने इस फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं किया है. फोन फ्यूजन ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है.  

वीवो जेड1 एक्स स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस पर काम करता है. इस फोन में 6. 38 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड वॉटर ड्रॉप शेप नॉच के साथ आता है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है. फोन में मल्टी टर्बो और गेम टर्बो मोड मिलता है.  

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 582 सेंसर दिया गया है. इसके अतिरिक्त फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 45000 एमएएच की बैटरी है, जो 22. 5 वॉट की फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है.

Web Title : VIVO Z1 X HUA LAUNCH, LOW BUDGET WILL GET THREE REAR CAMERAS AND POWERFUL BATTERY

Post Tags: