भारत में इस दिन लॉन्‍च होगा शाओमी Mi Note 10, फोन में है 108 MP का कैमरा

बीजिंग : चीन  की फोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने एमआई नोट 10  स्मार्टफोन को भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गिज्मो चाइना ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 108 एमपी का कैमरा दिया गया है. कंपनी पहले ही इसे यूरोप और अपने घरेलू बाजार में एमआई सीसी9 प्रो के रूप में लॉन्च कर चुकी है.

कंपनी एक वैश्विक फोटोग्राफी प्रतियोगिता चला रही है. नियम और शर्तो के अनुसार, विजेताओं को 46,832 रुपये की कीमत का एमआई नोट 10 स्मार्टफोन दिया जाएगा. यह स्पष्ट नहीं है कि यह भारत में अंतिम मूल्य निर्धारण है, या केवल यूरोपीय मॉडल पर आधारित एक अस्थायी मूल्य निर्धारण. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 32 एमपी सेल्फी कैमरे सहित 6. 47 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है

Web Title : XIAOMI MI NOTE 10 TO LAUNCH ON THIS DAY IN INDIA, PHONE HAS 108 MP CAMERA

Post Tags: