क्यूँ आ रहे हैं अजीबो गरीब रेडियो सिग्नल 11 प्रकाश वर्ष दूर एक तारे से

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को पृथ्वी से करीब 11 प्रकाश वर्ष दूर एक छोटे और कम रोशनी वाले तारे की दिशा से रहस्यमयी रेडियो सिग्नल का पता चला है.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि सिग्नल एक लाल छोटे तारे ´रोस 128´ (जीजे 447) से आए, जो सूर्य की तुलना में करीब 2800 गुना कम रोशनी वाला है और उसके किसी ग्रह के होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

मई में प्यूटोरिको विश्वविद्यालय के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने विशाल रेडियो दूरबीन ´अरेसीबो ऑब्जर्वेटरी´ के प्रयोग से इन ´अजीब´ रेडियो सिग्नलों का पता लगाया.

प्यूटोरिको विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक अबेल मेंदेज ने कहा कि परग्रही जीवन से सिग्नल आने की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सिग्नल अंतरिक्ष में किसी मानव निर्मित वस्तु जैसे कि उपग्रह से आए हों.

Web Title : WHY ARE THESE RADIO SIGNAL CAME FROM A STAR WHICH IS 11 LIGHT YEARS AWAY FROM EARTH