कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट मैच : अर्णव सिन्हा और कुमार सूरज की मदद से झारखण्ड टीम की शानदार शुरुआत

अर्णव सिन्हा और कुमार सूरज की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से झारखंड ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट में बड़ौदा के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. मंगलवार को पहले दिन स्टंप तक झारखंड ने पहली पारी में चार विकेट पर 310 रन बना लिए हैं. रेलवे स्टेडियम में चार दिवसीय मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही.  

उसके तीन विकेट 61 रन पर निकल गए. इसके बाद ओपनर अर्णव सिन्हा और कुमार सूरज ने चौथे विकेट के लिए 231 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए झारखंड को मजबूत स्थिति में ला दिया. कुमार सूरज 97 रन बनाकर आउट हुए जबकि अर्णव 165 रन बनाकर अभी विकेट पर डटे हुए हैं. राहिल रियाज खान 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.  


Web Title : ARMY OFFICER CK NAYUDU TROPHY UNDER 23 CRICKET MATCH JHARKHAND TEAMS FANTASTIC START

Post Tags: