Women T20 WC: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जीता, इंग्लैंड की दी मात

पर्थ : दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप  के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में  इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की. रविवार को हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को आठ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया और फिर दो गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डेन वान निएकर्क ने 51 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

निएकर्क के अलावा मेरिजैन कॉप ने 38, मिगनोन डु प्रीज ने नाबाद 18, क्लोए तायरोन ने 12 और लिजली ली ने चार रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने दो और साराह ग्लेन तथा अन्या श्रबशोले ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले, इंग्लैंड की टीम नताली शिवर के 50 रनों के बावजूद आठ विकेट पर 123 रन तक ही पहुंच सकी. एमी एलेन जोन्स ने 23 और फ्रान विल्सन ने 14 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन, कप्तान डेन वान निएकर्क और मेरिजैन कॉप ने दो-दो जबकि शबनम इस्माइल ने एक विकेट लिया.


Web Title : WOMEN T20 WC: SOUTH AFRICA WIN IN THRILLING ENCOUNTER, ENGLANDS THE BEATEN

Post Tags: