घर के लिए बेहद ही फायदेमंद है फेंगशुई के ये टिप्स

आज चर्चा करते है कुछ फेंगशुई उपायों की Chinese Vastu जिसे हम फेंगशुई कहते है इसमें घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के कुछ टिप्स बताए गए है

सूर्य की रोशनी : फेंग शुई और वास्तु के अनुसार घर में सूर्य की प्राकृतिक रोशनी जरूरी है. सूर्य ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत होता है. पश्चिम मुखी भवन पश्चिम-उत्तर कोण में व दक्षिण मुखी भवन में द्वार दक्षिण-पूर्व में होना चाहिए.  

बंद घड़िया : घर में जो घडिय़ां बंद पड़ी हों, उन्हें या तो घर से हटा देना चाहिए या फिर चालू कर देना चाहिए. ऐसी बंद घड़ियां बंद तकदीर को बुलाने के लिए जानी जाती हैं.  

झाडू : घर में झाडू का उपयोग करने के बाद उसे इस तरह रख देना चाहिए कि किसी की इस पर नजर ना लगे. झाड़ू को उत्तर-पश्चिम हिस्से में रखना चाहिए.  

मध्य स्थान रखें खाली : भवन का मध्य भाग हमेशा खाली रखना चाहिए. इसमें क़ोई निर्माण कार्य नहीं करना चाहिए. ये हिस्सा ब्रह्म स्थान से जाना जाता है.  

शीशा : घर के मुख्य द्वार पर शीशा नहीं लगाना चाहिए. बाथरुम के दरवाजे के ठीक सामने भी कोई शीशा नहीं होना चाहिए.  

मुरझाए और कांटेदार पौधे : मुरझाए हुए या कांटेदार पौधों को तुरंत हटा देना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.  

द्वार : घर का मुख्य द्वार अन्य द्वारों की तुलना में अधिक बड़ा होना चाहिए. मुख्य दरवाजा दो पल्लों का रखना चाहिए.  

खिड़कियां : मुख्य द्वार के दोनों ओर खिड़कियां नहीं होने चाहिए, इससे घर के मालिक को आर्थिक परेशानियां होती है. यदि है तो दक्षिण और पश्चिम हिस्से वाली खिड़कियों को बंद रखना चाहिए.  

Web Title : THESE FENG SHUI TIPS ARE EXTREMELY ADVANTAGEOUS FOR HOME