13 को महाशिवरात्रि, लेकिन व्रत के लिए 14 अनुकूल

महाशिवरात्रि 2018 इस बार 13 फरवरी को मनाई जा रही है. शिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी को मनाई जाती है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस बार चतुर्दशी तिथि 13 फरवरी मंगवलार 22:36 से प्रारंभ होगी, जो 15 फरवरी 2018, 00:48 बजे खत्म होगी. ऐसे में 13 और 14 फरवरी दोनों दिन शिव उपासना का लाभ भक्तों को मिलेगा. वैसे व्रत करने लिए 14 तारीख का दिन ही अनुकूल माना जा रहा है. माना जाता है कि इस रात में विधिवत साधाना करने से भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है. बता दें कि यूं तो हर महीने की कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मास शिवरात्रि मानते हैं लेकिन फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि की प्रधानता दी गई है. मान्यता है कि इस दिन ही भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था. इस दिन शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए भक्त विशेष रूप से इकट्ठा होते हैं. देश के कुछ शहरों में 13 को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी तो कुछ शहरों में 14 फरवरी को.  

Web Title : 13 TO MAHASHIVRATRI, BUT VOW TO 14 FAVORABLE