अगर सपने में दीखते है अनजान लोग तो जानिए क्या है रहस्य

सपनों की दुनिया अपनी एक अलग ही दुनिया है, जहां सब कुछ हकीकत जैसे लगता है. मन में दबी इच्छाएं हकीकत बन जाती है. हर एक का सपना कुछ ऐसा ही होता है. कई बार सपनों में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है, जिन्हें हम हकीकत में नहीं जानते. कभी मिले भी नहीं, फिर वो कैसे हमारे सपने में दिखते हैं. आपके साथ भी ऐसा जरूर होता होगा. अगर हां तो इसके पीछे आपकी जिंदगी से जुड़ा एक गहरा राज है.  

कई बार सपनों में अनजाने चेहरे दिखते हैं, जिनसे असल जिंदगी में ना कभी मिले और कही भीड़ में उन्हें देखा. फिर भी सपनों में आ जाते हैं. कभी दोस्त बनकर तो कभी दुश्मन बनकर.  

अगर आपके सपनों में भी अनजाने चेहरे आ रहे हैं. मतलब जब आप सो रहे हैं और सपने में अनजाना चेहरा देख रहे हैं तो कोई शक्ति उस समय आप पर नजर रखे हुए हैं. जिसके प्रभाव से सपनों में आपकी मुलाकात किसी अनजान व्यक्ति से होती है.

पैरासाइकोलॉस्टि हेलेन टेलर का मानना है कि किसी शक्ति के प्रभाव के कारण आपको सपने में अनजान चेहरे का दिखते हैं.

अच्छी शक्तियां आपको होने वाली घटना का संकेत देती है या आपसे कुछ कहने की कोशिश करती हैं.

Web Title : WHAT DOES IT INDICATES IF WE SAW UNFAMILIAR PEOPLE IN YOUR DREAM

Post Tags:

dreams sapna